I saw this on the BBC and thought you should see it: पान पराग और रोटोमैक वाले विक्रम कोठारी कैसे फंस गए? - http://www.bbc.co.uk/
सीबीआई की टीम रविवार देर रात कानपुर पहुंची और शहर के जाने-माने उद्योगपति विक्रम कोठारी से पूछताछ की. ऐसी अफ़वाह फैली थी कि नीरव मोदी की तरह कोठारी भी कई बैंकों से लोन लेकर देश से भाग गए हैं.
विक्रम कोठारी के शहर में कई ठिकाने हैं. स्थानीय पुलिस की मदद से सीबीआई अफ़सर कोठारी के बंगले और दफ्तर पहुंचे. पूछताछ सोमवार दोपहर तक चलती रही.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया, "सीबीआई टीम ने कानपुर पुलिस से कुछ पुलिस बल की मांग की थी. वो हमने उन्हें मुहैया करा दिया था."
जैसे ही ये अफ़वाह शहर में फैलने लगी तो विक्रम कोठारी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया कि वो कानपुर में ही हैं और कहीं भागने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा, "कानपुर में ही इज़्ज़त और नाम कमाया है. न मैं अपना शहर छोड़ूंगा न अपना देश. हाँ, बैंकों का मुझ पर लोन है. उसे पूरा चुकाऊंगा."